“भोजन सहायता राशि” न मिलने से परेशान ‘पीएमटी बालक छात्रावास’ के छात्रों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

जगदलपुर। संभाग के सबसे बड़े छात्रावास होने के बावजूद “संयुक्त पी.एम.टी.बालक छात्रावास धरमपुरा” के छात्रों को विगत दो माह से भोजन सहायता राशि नहीं मिलने से परेशान होकर आज छात्रों ने कलेक्टर बस्तर अय्याज तम्बोली को अपनी विडम्बना बताकर ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि पी.एम.टी.बालक छात्रावास धरमपुरा नं. 03 जो कि आदिम जनजाति कल्याण विभाग द्वारा (150+50 सीटर) संचालित है। जहां सत्र- 2019-20 में अगस्त माह और सितम्बर माह की भोजन सहायता हेतु एडवांस राशि अब तक प्रदान नहीं की गयी है। जिसकी सूचना सहायक आयुक्त जिला बस्तर को समय-समय पर मौखिक/लिखित पत्र के माध्यम से सूचित की जा चुकी है, बावजूद इसके आज पर्यन्त तक इस समस्या को संज्ञान में नहीं लिया गया है। छात्रावास बस्तर संभाग के संभाग मुख्यालय में होने के कारण संभाग के सभी जिलों के सुदूर अंचल के छात्र एवं निर्धन छात्र, छात्रावास में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

छात्रों ने सीजीटाइम्स को बताया कि विगत दो माह से छात्र स्वयं पैसा जमा कर मेष चला रहे हैं, और ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है कि छात्र छात्रावास छोड़कर घर जाने को विवश हो रहे हैं।

विचारणीय है कि अगर समय रहते ऐसी समस्या का निराकरण न हुआ तो प्रभावित छात्रों के भविष्य के लिए कौन जिम्मेदार होगा यह बड़ा सवाल है..?? ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से संयुक्त छात्रावास के अध्यक्ष सोनू कश्यप, सचिव- माखनलाल मरकाम, चईतराम कश्यप सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

“समस्या की गंभीरता को देखते हुए निराकरण हेतु कलेक्टर बस्तर ने सहायक आयुक्त को निर्देश देने की बात कही।”

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!