लूटपाट के उद्देश्य से चाकू लेकर घूम रहे असमाजिक तत्वों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर दशहरा के मौके पर शहर में जहां एक ओर हर्षोल्लास का माहौल है, वहीं दूसरी ओर भीड़ की आड़ में मासूम ग्रामीणों व राहगीरों को निशाना बनाते हुए, लूटने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहे कुछ असमाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के न्यू नरेंद्र टॉकीज व मीना बाजार के पास हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि न्यू नरेंद्र सिनेमाघर के पास महारानी वार्ड निवासी रोहित नाग 24 वर्ष जो कि लोगों को डराने धमकाने के साथ ही लूटपाट के नियत से चाकू लेकर घूम रहा था, उसे पकड़ने के साथ ही मीना बाजार के पास रवि बघेल 19 वर्ष निवासी रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड व अनिकेत सामंत 20 वर्ष वृंदावन कालोनी को भी पकड़ा गया। जिनके पास से चाकू बरामद किया गया। घटना के बाद कोतवाली पुलिस जगदलपुर ने तीनों युवकों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेशी उपरांत जेल भेज दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

7 thoughts on “लूटपाट के उद्देश्य से चाकू लेकर घूम रहे असमाजिक तत्वों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. 782642 582627This internet internet site is often a walk-through for all with the understanding you wanted concerning this and didnt know who need to. Glimpse here, and you will absolutely discover it. 704629

  2. 173756 704587Spot on with this write-up, I truly suppose this site needs a lot more consideration. probably be once far more to learn way more, thanks for that information. 941467

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!