उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर कड़ी नजर, व्यय आब्जर्वर ने व्यय की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की ली बैठक

जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय आब्जर्वर सुबोध सिंह ने नोडल अधिकारियों को उम्मीदवारों के चुनावी खर्चों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने व्यय जांच में उड़न दस्ते और स्थैतिक निगरानी टीमों के महत्व पर जोर दिया। चुनावी बैठकों और साप्ताहिक बाजारों में चौपहिया वाहनों के साथ-साथ मोटरसाइकिल से प्रचार-प्रसार की निगरानी की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव निगरानी संकलन में निर्धारित प्रावधानों का पालन करने के बाद स्थैतिक निगरानी टीमों का स्थान आवश्यकतानुसार बदला जा सकता है।
व्यय आब्जर्वर ने सभी नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय में काम करने और अपने अनुभवों का स्वतंत्र रूप से आदान-प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में व्यय निगरानी दल, स्थैतिक निगरानी दल, उड़न दस्ते दल, वीडियो निगरानी दल और मीडिया सत्यापन तथा निगरानी दल के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।