नशे की हालत में बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाते पाये जाने पर लगा 20,000रू. का जुर्माना

बीजापुर। वाहन दुर्घटना के अपराधों में कमी लाने एवं यातायात नियमों के पालन के पालन किये जाने हेतु जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात बीजापुर द्वारा लगातार साप्ताहिक बाजार के दौरान एवं शिविरों के माध्यम से आम जनता से यातायात नियमों एवं संकेतो के पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, शासन द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये दण्ड के प्रावधानों से लोगो को अवगत कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा व पुलिस बल द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान चमरू कुड़ियम पिता बिज्जा उम्र 32 वर्ष साकिन शांतिनगर बीजापुर को नशे की हालत में बिना रजिस्ट्रेशन के चार पहिया वाहन चलाते पाये गये।

यातायात बीजापुर द्वारा मोटर यान अधिनियम की धारा 185,39/192 तहत कार्यवाही की गई। आज दिनांक 17.10.2019 को न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर के समक्ष पेश करने पर न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालक को नशे की हालत में वाहन चलाने के लिये 10000/- रूपये, बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने पर 10000/- कुल 20000/- बीस हजार के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “नशे की हालत में बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाते पाये जाने पर लगा 20,000रू. का जुर्माना

  1. 234297 804806Aw, this was an exceptionally good post. In concept I would like to place in writing such as this moreover – spending time and actual effort to create a exceptional article but so what can I say I procrastinate alot via no indicates locate a strategy to go completed. 678804

  2. 192253 576738I really dont accept this certain post. Nonetheless, I had searched with Google and Ive discovered out that you are proper and I had been thinking inside the improper way. Maintain on creating top quality material comparable to this. 864811

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!