राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के तहत बस्तर में, अगले महीने होगा ’बस्तर कार्निवाल’, सबसे पहले विकासखण्ड स्तर पर होगी नृत्य प्रतियोगिता

जगदलपुर। राज्य शासन द्वारा आदिवासी नृत्य और परम्पराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बस्तर संभाग में भी नवम्बर माह में आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बस्तर में यह आयोजन ’ बस्तर कार्निवाल’ के नाम से होगा। यह निर्णय आज कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में लिया गया। इस कान्फ्रेंस में बस्तर और सुकमा जिले के कलेक्टर को छोड़कर संभाग के अन्य सभी जिलों के कलेक्टर उपस्थित थे।
बैठक में बस्तर कार्निवाल के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि बस्तर आदिवासी बहुल होने के कारण इसे वृहद स्वरूप में आयोजित जाएगा और इसमें संभाग के प्रमुख 15 नृत्य विधाओं को शामिल किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि सबसे पहले विकासखण्ड स्तर पर इन पन्द्रह विधाओं पर एक स्वस्थ प्रतियोगिता होगी। उसमें चयनित तीन से चार नृत्य दलों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तर पर चयनित दलों को संभाग स्तर पर तथा संभागस्तर पर चयनित नृतक दलों को राज्य स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कमिश्नर श्री खलखो ने विकासखण्ड स्तर पर आयोजित बस्तर कार्निवाल में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने निर्देश कलेक्टरों को दिए।
बैठक में कमिश्नर श्री खलखो ने कहा कि कोण्डागांव सहित कई जिलों में महिला स्वसहायता समूह अच्छा काम कर रही है। इन समूहों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोण्डागांव में स्व सहायता समूह द्वारा एलईडी बल्ब का निर्माण व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। ऐसे समूह को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि उनके उत्पादों को अच्छा बाजार भी मिले। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के सभी आश्रम और शालाओं में एलईडी बल्ब बाजार से ना लेकर इस तरह की समूहों से खरीदा जाए। इसी तरह अन्य स्व सहायता समूहों के उत्पादों को भी प्रोत्साहित किया जा सकता है। बैठक में कलेक्टर दंतेवाड़ा श्री टोपेश्वर वर्मा, कलेक्टर बीजापुर श्री के.डी.कुजांम, कलेक्टर कोण्डागांव श्री नीलकण्ठ टेकाम, कलेक्टर नारायणपुर श्री पी.एस.एल्मा और कलेक्टर कांकेर श्री के.एल.चैहान तथा अन्य विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!