अयोध्या राम जन्मभूमि मामले के फैसले के संबंध में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, समाज के सभी वर्गों के लोगों से आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील

सभी ने शांति व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता कायम रखने में सहयोग का दिया आश्वासन

जगदलपुर। देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि मामले के फैसले के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आज 9 नवम्बर को जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समाज के सभी वर्गों के लोगों से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए जगदलपुर शहर एवं बस्तर जिले में शांति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित सभी समाज प्रमुखों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने बस्तर जिले एवं जगदलपुर शहर के परम्परा एवं तासीर के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए जिले व शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सामाजिक समरसता कायम रखने में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया। में बैठक में विधायक जगदलपुर श्री रेखचन्द जैन, माहापौर जतीन जायसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा विभिन्न समाजों के प्रमुखों तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने कहा कि हम सभी को देश के सर्वोच्च न्यायाल का फैसले का सम्मान करते हुए अयोध्या राम जन्म भूमि मामले के फैसले के उपरांत शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सभी धर्मों एवं सम्प्रदायों के बीच सामाजिक सद्भावना बनाए रखने के लिए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है की जगदलपुर शहर वासियों ने सदैव आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सद्भावना की मिशाल कायम की है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों एवं समाज प्रमुखों इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा की इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा इस मामले को लेकर किसी प्रकार की उत्तेजना फैलाने एवं शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का कोशिश ना कर पाएं। डाॅ. तम्बोली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी डाले जाने वाले पोस्ट पर भी विशेष ध्यान रखने तथा इसके कारण उत्पन्न होने वाली किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु इस मामले में फैसले के उपरांत किसी प्रकार की विजय जुलूस नहीं निकालने एवं लोगों को बढ़ी संख्या में एक स्थान पर उपस्थित नहीं रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इसके संबंध में रैली निकालने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी। कलेक्टर ने ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने अभी हाल में ही आने वाले ईद एवं महावीर जयंती आदि त्योहारों को भी आपसी भाईचारे तथा सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने को कहा।
विधायक श्री रेखचन्द जैन ने जगदलपुर शहर की संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय उपरांत समाज में शांति व्यवस्था एवं भाईचारा बनाए रखने में शहर वासियों के द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। महापौर श्री जतीन जायसवाल ने कहा कि इस मामले में जगदलपुर शहर का इतिहास बहुत ही सराहनीय रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद भी शहर में सामाजिक सद्भावना, प्रेम एवं आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए शहर की जनता पूरी तहर से सहयोग करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने जगदलपुर शहर वासियों को आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सद्भावना का परिचय देते हुए इस मामले में फैसले के उपरांत शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया। श्री झा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जाने वाली संदेशों की प्रमाणिकता नहीं होती इसलिए इसके के माध्यम से फैलाये जाने वाले अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस दौरान शांति व्यवस्था बानाए रखने एवं किसी प्रकार की स्थति से निपटने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके लिए शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनातगी के अलावा संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी समाज प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों से भी आवश्यक सुझाव लिया गया। उन्होंने शहर में अमन, चैन, शांति एवं सामाजिक सद्भावना बानए रखने हेतु पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!