छत्तीसगढ़जगदलपुरस्वास्थ्य

सीजी कोविड-19 ई-पास, ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से मिलेगी वाहन पास की सुविधा

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवाओं प्रदाताओं को ऑनलाईन आवागमन की स्वीकृति अब आसानी से मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा CG COvid-19 ePass एप बनाया गया है। जिले एवं राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के लिए अनुमति हेतु आवेदन गूगल-प्ले में जाकर एप COvid-19 ePass के माध्यम से डाॅनलोड कर ऑनलाईन आवेदन कर वाहन-पास प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑनलाईन सिस्टम से शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरो और जिलो में आने-जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त होगी। इस ई-फाॅम में आवेदक को फोटो व पहचान पत्र और सेवा प्रदाता प्रमाण भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।

भरे हुए फाॅम को पुलिस विभाग गुण-दोष के आधार पर स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। उक्त पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर द्वारा जारी किया जाएगा। जिले-राज्य से बाहर जाने वालों के लिए कार्यालय नगर दण्डाधिकारी से किसी तरह का वाहन-पास जारी नहीं किया जा रहा है। किसी प्रकार की समस्या हो तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!