

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवाओं प्रदाताओं को ऑनलाईन आवागमन की स्वीकृति अब आसानी से मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा CG COvid-19 ePass एप बनाया गया है। जिले एवं राज्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों के लिए अनुमति हेतु आवेदन गूगल-प्ले में जाकर एप COvid-19 ePass के माध्यम से डाॅनलोड कर ऑनलाईन आवेदन कर वाहन-पास प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑनलाईन सिस्टम से शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरो और जिलो में आने-जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त होगी। इस ई-फाॅम में आवेदक को फोटो व पहचान पत्र और सेवा प्रदाता प्रमाण भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।
भरे हुए फाॅम को पुलिस विभाग गुण-दोष के आधार पर स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। उक्त पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर द्वारा जारी किया जाएगा। जिले-राज्य से बाहर जाने वालों के लिए कार्यालय नगर दण्डाधिकारी से किसी तरह का वाहन-पास जारी नहीं किया जा रहा है। किसी प्रकार की समस्या हो तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।