असहाय एवं जरूरतमंदों की चिंता एवं अंत्योदय के संकल्प के साथ भाजपा जगदलपुर ने मनाया स्थापना दिवस

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भाजपा जगदलपुर नगर द्वारा कोरोना संकट के चलते जारी लाॅकडाउन से प्रभावित परिवारों में आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में भाजपा का ध्वजारोहण कर अपने प्रेरणास्रोतों की छायाचित्रों पर पुष्पांजलि कर स्थापना दिवस मनाया। भाजपा कार्यालय में 5 नेताओं ने प्रेरणापुंजों की पूजा-अर्चना की एवं मदद मांगने कार्यालय आए जरूरतमंदों को समुचित राशन सामग्री प्रदान की।

नगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जी के आव्हान पर भाजपा जगदलपुर नगर द्वारा जरूरतमंदों की जानकारी प्राप्त होने पर लगातार खाद्य सामग्री का वितरण शहर में किया जा रहा है। अभी भी शहर में ऐसे बहुत से परिवार हैं, जिन तक आवश्यक राहत सामग्री नहीं पहुँच पा रही है। गरीब विधवा महिलाओं का परिवार, विकलांग एवं बाहर के प्रभावित परिवार जिन तक राहत सामग्री नही पहुँच पा रही है। उन तक समुचित राशन सामग्री पहुंचाने के संकल्प के साथ हम भारतीय जनता पार्टी का 40वाँ स्थापना दिवस मना रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठजनों के सहयोग से अभी हमने 230 पैकेट तैयार किए हैं। पैकेटों में सभी आवश्यक राशन सामग्री के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित जागरूकता पर्चा भी वंचित परिजनों तक पहुंचाया जाएगा। अपने कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों से प्राप्त जानकारी पर हम ऐसे परिवार तक यह सामग्री पहुँचाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री डाॅ. सुभाऊ कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद भंजदेव सहित राहत सामग्री वितरण में लगे नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, श्रीपाल जैन, बबलू दुबे, अशोक नवतानी, शशिनाथ पाठक, बी.जयराम एवं पार्षद नरसिंह राव, धनसिंह नायक, अमर झा उपस्थित थे। आज दलपत सागर वार्ड में रहने वाले बाहरी मजदूर परिवार को 16 पैकेट राशन किट बांटा गया, साथ ही जवाहर नगर एवं सरदार पटेल वार्ड में 9 परिवार को राशन किट बांटा गया।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!