जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु किए गए लाॅकडाउन के फलस्वरूप अपने दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने वाले एवं मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि सभी दुकानदारों को अपने दुकानों में ग्राहकों के लिए समुचित दूरी में स्थान निर्धारित कर सामाजिक दूरी का पालन कराना आवश्यक है। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 14 अप्रैल को कलेक्ट्रोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में राजस्वए पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर जिले के सभी राजस्व विभागीय अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आज दुकानों का निरीक्षण कर जारी किए गए आदेश का कड़ाई से पालन कराने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जाने पर उनका समुचित ईलाज करने हेतु लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम मारडूम, दरभा विकासखण्ड के ग्राम कोयनार एवं बस्तर विकासखण्ड के सोनारपाल में कल 15 अप्रैल को सुबह 10ः30 बजे माॅकड्रील कराने के निर्देश संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। बैठक ने कलेक्टर ने केन्द्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की जानकारी भी दी। उन्होंने बस्तर जिले में इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक ने कलेक्टर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम करने हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा जिला पंचायत के मुख्य पालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल काॅलेज एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्रियों के वितरण के कार्य के संबंध मे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भोजन एवं अन्य किसी भी प्रकार के राहत सामग्रियों का वितरण केवल जिला प्रशासन के द्वारा ही किया जाएगा।
डाॅ. तम्बोली ने जिले के सभी बार्डर चेक पोस्ट में आने-जाने वाले लोगों का कड़ाई से जांच सुनिश्चित करने एवं इसकी पुख्ता जानकारी रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने जिले मे बाहर से आने वाले लोगों को तत्काल होम आइसोलेशन कराने को कहा। कलेक्टर ने जगदलपुर शहर के संजय मार्केट एवं आस-पास के क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु जारी किए गए आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक ने उन्होंने 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस आयु वर्ग के लोगों का सर्वे कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर इसे समय-सीमा पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने तथा जिले में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तत्काल जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में देने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को अनावश्यक रूप से घूमने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
985657 224683The Twitter application page will open. This really is great if youve got several thousand followers, but as you get a lot more and more the usefulness of this tool is downgraded. 22380
87285 29671Hello! I just now would select to supply a enormous thumbs up with the wonderful data you could have here within this post. I will be coming back to your weblog web site for additional soon. 449036