जगदलपुर। बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी ग्रामों में कोरोना क्वारेंटाइन केन्द्र बनाया जायेगा। इस क्वारेंटाइन केन्द्र में बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक अनिवार्य रूप से रखा जायेगा। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 30 अप्रैल को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं जनपद पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
बैठक में उन्होंने जिले के सभी ग्रामों में कोरोना क्वारेंटाइन केन्द्र बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने जिले में नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा शासकीय मेडिकल काॅलेज एवं महारानी अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी गांव में क्वारेंटाइन केन्द्र बनाने हेतु स्थान चयनित करने तथा इसके देखरेख करने के लिए गांव के दो व्यक्तियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा क्वारेंटाइन सेंटर में रूकने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी ग्रामों में ग्राम कोविड कमेटी का गठन भी इसी उद्देश्य से किया गया है। डाॅ. तम्बोली ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ महत्वपूर्णं लड़ाई लाॅकडाउन के समाप्ति के बाद भी जारी रहेगी, जो कि अत्यंत महत्वपूर्णं होगा।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में जानकारी देने हेतु जगह-जगह पर दिवाल लेखन कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि दिवाल लेखन एवं अन्य प्रचार माध्यम से ग्रामीणों को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, हाथ धुलाई तथा सामाजिक दूरी की पालन के लिए प्रेरित की जाए। इसके अलावा उन्होंने हेण्ड पम्प के उपयोग के पहले हाथ धुलाई करने तथा हेण्ड पम्प के उपयोग के बाद हेण्ड पम्प के डंडे की धुलाई करने संबंधी जानकारी भी ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से देने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मेला, मड़ई एवं वृहद पैमाने पर शादियों का आयोजन भी प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गा लड़ाई पर भी प्रतिबंध जारी रखने की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामों में मुर्गा लड़ाई का आयोजन किए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायतों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बचाव हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने अपने-अपने ग्रामों में बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को प्रतिबंधित करने हेतु नाका लगाने वाले ग्रामीणों का मदद करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इन ग्रामवासियों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करने को कहा। डाॅ. तम्बोली ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए आने-जाने वाले सभी लोगों का कड़ाई से जांच करने को कहा। उन्होंने जिले के बाहर से आने वाले लोगों को बार्डर में ही रोकने के निदेश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन द्वारा अतिआवश्यक कार्यो के लिए अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए अनुमति देने की भी जानकारी दी। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीणों को मास्क वितरण के लिए ग्राम कोविड कमेटी को समुचित मात्रा में मास्क उपलब्ध कराने को कहा। डाॅ. तम्बोली ने सभी शासकीय बैठकों के अलावा बैंकों, एटीएम आदि में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को आज बैंकों एवं एटीएम का जांच करने को कहा।
274858 894077Merely a smiling visitor here to share the love (:, btw outstanding design . “Audacity, far more audacity and always audacity.” by Georges Jacques Danton. 442457
223640 424737Yay google is my world beater aided me to uncover this outstanding site! . 180001
264861 561376It is difficult to acquire knowledgeable individuals about this subject, and you sound like what happens youre speaking about! Thanks 613437
989981 420584whoah this blog is great i love reading your posts. 525210
231369 183244Extremely usefull blog. i will follow this blog. maintain up the excellent work. 238482
902483 910254The when I just read a blog, Im hoping that this doesnt disappoint me approximately this one. Get real, Yes, it was my method to read, but When i thought youd have something interesting to state. All I hear is really a number of whining about something which you could fix should you werent too busy trying to discover attention. 638854
986777 116718There is clearly a lot to know about this. I think you created various excellent points in functions also. 679007
581308 934884hi good page i will definaely come back and see once more. 195421