आर्थिक रूप से कमज़ोर 33 हितग्राहियों व सार्वजनिक उपयोग हेतु 11 समाजों को 5,60,000रू. की स्वेच्छानुदान एवं जनसम्पर्क मद की राशि का विधायक विक्रम मंडावी ने किया वितरण


बीजापुर। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अपने भैरमगढ़ स्थित आवास में भैरमगढ़ ब्लाक के ज़रूरत मंद आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कवासी लखमा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत स्वेच्छानुदान मद की राशि रुपये 3,60,000/- एवं सांसद/विधायक जनसंपर्क मद की स्वीकृत राशि रुपये 2,00,000/- कुल राशि रुपये 5,60,000/- का वितरण किया गया।

जिसमें से सार्वजनिक उपयोग हेतु 11 समाजों को चेक से राशि रुपये 1,80,000/- तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर 33 लोगों को चेक से राशि रुपये 3,80,000/- सम्मिलित है। इस तरह कुल राशि 5,60,000/- का वितरण विक्रम शाह मंडावी द्वारा किया गया है। इसके पूर्व बीजापुर ब्लॉक में आर्थिक रूप से कमज़ोर एवं ज़रूरत मंद लोगों को विधायक विक्रम शाह मंडावी ने 5,35,000/- रुपये की राशि का वितरण किया था।

सहायता राशि वितरण के दौरान जिला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, संतकुमारी मंडावी, बुधराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष सुखदेव नाग आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “आर्थिक रूप से कमज़ोर 33 हितग्राहियों व सार्वजनिक उपयोग हेतु 11 समाजों को 5,60,000रू. की स्वेच्छानुदान एवं जनसम्पर्क मद की राशि का विधायक विक्रम मंडावी ने किया वितरण

  1. 825620 89778This internet site can be a walk-through its the information you wanted concerning this and didnt know who to ask. Glimpse here, and youll undoubtedly discover it. 883346

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!