चुनावी वर्ष में दल-बदल की राजनीति तेज, 150 कांग्रेसियों ने दिखाया केदार पर भरोसा, किया भाजपा प्रवेश

नारायणपुर। नारायणपुर विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है, आज पुनः लगभग 150 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा का दावा है कि प्रवेश करने वालों ने पार्टी व राज्य शासन की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश करने का निर्णय ले रहे।

भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ता प्रमुख रूप से नारायणपुर विधानसभा के ग्राम तारागांव, तुरठा, गौरदण्ड, दण्डवन, धौड़ाई, छोटे डोंगर, महिमागवारी, आदपाल आदि ग्रामो से हैं।

मंत्री ने नव प्रवेशीतों को तिलक, चन्दन लगाकर मुँह मीठा कराया और कहा कि नारायणपुर क्षेत्र में विगत वर्षों में ढेरों विकास कार्य कराए गए हैं, आगे भी आप सभी के सहयोग से बचे हुए कार्यो को पूरा किया जाएगा। भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित के लिये प्रतिबध्द है।

इस दौरान नारायणपुर भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण मरकाम, प्रकाश जैन बस्तर जिला महामंत्री रूपसिंह मंडावी, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, मंडल अध्यक्ष विजय तिवारी, प्रदेश मंत्री अजजा मोर्चा संतोष बघेल, महामंत्री असगर खान, खितेश मौर्य, अशोक राव, किशन सेन, शीबू शाह सहित भाजपा एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “चुनावी वर्ष में दल-बदल की राजनीति तेज, 150 कांग्रेसियों ने दिखाया केदार पर भरोसा, किया भाजपा प्रवेश

  1. 768026 569410This douche bag loves his illegal bretheren because hes a itiaen with the world and we really should be ashamed of ourselves I got news for you Asswipe get your asswiping ass back to the craphole exactly where you came from with all of your illegal beaners 966517

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!