छत्तीसगढ़बीजापुरराष्ट्रीय

कोरोना-वॉरियर्स ने पीपीई किट पहनकर किया ध्वजारोहण, कर्तव्य पथ पर गतिमान रहकर दी देशभक्ति की मिसाल

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। देश में कोरोना जैसे संक्रमण के दौरान पहली बार ऐसा हुआ कि स्वतंत्रता दिवस को अत्यंत सावधानियों पूर्वक मनाना पड़ा। ध्वजारोहण के दौरान सोशलडिस्टेंसिंग जैसे निर्देश का पालन करना भी आवश्यक रहा। बावजूद इसके बीजापुर के कोविड-19 अस्तपाल से एक अलग तस्वीर निकल कल आयी। जहां कोरोना वॉरियर्स ने पीपीई किट पहनकर ध्वजारोहण कर अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए देशभक्ति की मिसाल पेश की है। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स ने ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन मुख्म अतिथि के रूप में बीजापुर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने कोविड-19 से लड़ने वाले प्रथम पंक्ति के योद्धा, “कोरोना वॉरियर्स” को सम्मानित किया है।

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से प्रदेश और बीजापुर जिला अछूता नहीं रहा है। हर अगले दिन के साथ आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जिले में बीते दो दिनों में बीजापुर की महिला आरक्षक की कोरोना महामारी ने जान ले ली। वहीं डायलिसिस मरीज ने भी कोरोना संक्रमण के बाद रायपुर के मेकाहारा में दम तोड़ दिया है। जिले में अब तक कुल 118 केस में एक्टिव मरीजों की 48 संख्या है। जबकि 70 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। गर्व की बात है कि कोरोना वॉरियर्स के जब्जे को कोरोना भी परास्त नहीं कर पा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!