बस्तर कमिश्नर ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण, सतर्कता एवं शुद्धता के दिए निर्देश

कोण्डागांव। बस्तर कमिश्नर अमृत कुमार खलको जिले में गिरदावरी अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने ग्राम लंजोड़ा पहुंचे। इस दौरान सर्वप्रथम वे आदिम जाति सहकारी समिति के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम में गिरदावरी के अंतर्गत खसरों एवं अभिलेखों का मिलान भूइंया साफ्टवेयर की प्रविष्टियों से किया। जिसमें उन्होंने भू-अभिलेख मैनुअल एवं भूइंया साफ्टवेयर में प्रविष्टि के कार्य में समानता रखने एवं सभी अधुरी प्रविष्टियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं गिरदावरी में किये जाने वाले ऑनलाईन एन्ट्री को प्रतिदिन करते हुए इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फोटो प्रमाणिकरण का कार्य इस बार शासन द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसे प्राथमिकता देते हुए प्रतिदिन इस कार्य का निरीक्षण करने को अधिकारियों को कहा। इस दौरान उन्होंने ग्राम लंजोड़ा के पटवारी से खसरा, बी-1 अभिलेख, नक्शे एवं ऑनलाईन रिकार्डस् को मंगाकर उनका मिलान किया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को गिरदावरी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ इस कार्य में सतर्कता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात् वह जांच किये गये खसरे की मौके पर पहुंचकर वहां लगाये गये धान के रकबे का स्वयं निरीक्षण किया एवं गिरदावरी के अंतर्गत की गई प्रविष्टियों पर संतोष जाहीर करते हुए किसान से फसल के संबंध में जानकारी भी ली। इस अवसर पर सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरए खान, संयुक्त प्रबंधक कृषि एमएस धु्रव, डिप्टी कलेक्टर डीआर ठाकुर, जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी एफएम खान, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक(जगदलपुर) केएस धु्रव, लैम्प्स प्रबंधक नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!