विधायक विक्रम मंडावी व कलेक्टर ने कोविड-19 हाॅस्पिटल का लिया जायजा, विधायक ने नवीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना व जिला अस्पताल में ट्रू-नाट कोविड जांच उपकरण का किया लोकार्पण

बीजापुर। क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी तथा कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला मुख्यालय बीजापुर स्थित कोविड-19 डेडीकेटेड हाॅस्पीटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान विधायक श्री विक्रम मंडावी ने एक नवीन 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सेवाएं देने रवाना किया। इसके साथ ही जिला अस्पताल बीजापुर में कोविड जांच हेतु नये ट्रू-नाॅट उपकरण का लोकार्पण किया।

विधायक विक्रम मंडावी और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कोविड-19 हाॅस्पीटल में उपचारार्थ भर्ती मरीजों से विडियो काॅल कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा तथा उनकी देखभाल, साफ-सफाई तथा नाश्ता-भोजन ईत्यादि के बारे में जानकारी ली। वहीं उक्त मरीजों के लिए प्रदाय की जाने वाली भोजन को खाकर देखा और गुणवत्ता परखी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीआर पुजारी ने कोविड-19 हाॅस्पीटल की व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। वहीं उन्होने बताया जिला अस्पताल में ट्रू-नाॅट जांच उपकरण के लोकार्पण होने से अब कोविड-19 की जांच में तेजी आयेगी और 3 से 4 घंटे में कोविड की रिपोर्ट मिल सकेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!