देश को भाजपा और मोदी सरकार ने केवल महंगाई और बेरोज़गारी के अलावा कुछ नहीं दिया – CPI

मोदी सरकार हर मोर्चे में फ़ेल रही – कमलेश झाड़ी

बीजापुर। आज देश में भाजपा के शासन काल को लगभग चार साल से अधिक का समय हो चुका है, सरकार में आने से पहले भाजपा ने वर्ष 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनते ही विदेशों से काला धन लाया जाएगा और प्रत्येक भारतीय के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपए डाले जाएँगे, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोज़गार दिए जाएँगे, पेट्रोल, डीज़ल, के भाव को आधा किया जाएगा और डॉलर के मुक़ाबले रुपए को मजभूत किया जाएगा जैसे वादे भाजपा ने लोगों से किया था साथ ही नोट बंध कर ये कहा था की अब काला धन और आतंकवाद ख़त्म होगा लेकिन इसका असर उल्टा हुआ। और ये सारे के सारे भाजपा के जुमले साबित हुए।

अब पेट्रोल और डीज़ल की बात करे तो भाजपा का अब तक का सबसे बड़ा जुमला साबित हो रहा पेट्रोल व डीज़ल के भाव कम होने के बजाय प्रति दिन इनके दरों में वृद्धि हो रही है जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी पर पढ़ रहा है लेकिन सरकार मूकदर्शक बने बैठी है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माँग करती है की भाजपा चुनावी वादे को निभाए और देश में बड़ती महँगाई को तत्काल कम करे।
आगामी 10/09/2018 को कांग्रेस द्वारा देश में बड़ती महँगाई के विरोध में एक दिवसीय भारत बंद को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद समर्थन करती है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “देश को भाजपा और मोदी सरकार ने केवल महंगाई और बेरोज़गारी के अलावा कुछ नहीं दिया – CPI

  1. 222380 768686This is a extremely exciting article, Im searching for this know how. So you comprehend I established your web website when I was looking for web sites like my own, so please appear at my internet site someday and post me a opinion to let me know how you feel. 889243

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!