मद्देड में बनेगा नवीन अस्पताल भवन, विधायक विक्रम मंडावी ने किया भूमिपूजन व भोपालपटनम ब्लॉक के मद्देड में किया बिहान बाज़ार का शुभारंभ

बीजापुर। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सोमवार को अपने एक दिवसीय भोपालपटनम ब्लॉक के दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम मद्देड में नवीन अस्पताल भवन का भूमि पूजन, ग्राम मद्देड में ही विहान बाज़ार शुभारम्भ, नगर पंचायत भोपालपटनम में नवीन व्यायाम शाला एवं बैडमिंटन कोर्ट प्रमुख रूप से शामिल है।

ग्राम मद्देड के लोगों की बरसों पुरानी माँग थी कि मद्देड में एक नया अस्पताल हो लोगों के माँग के अनुरूप नवीन अस्पताल की स्वीकृति होने के उपरांत नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया यह अस्पताल सर्वसुविधा युक्त होगा। साथ ही मद्देड में ही बिहान बाज़ार का शुभारम्भ किया गया जिसका संचालन मद्देड के ही एक स्वसहायता से किया जा रहा है जिसका सम्बन्ध छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बीजापुर से है।

वही नगर पंचायत भोपालपटनम पहुँच विधायक विक्रम शाह मंडावी ने व्यायाम शाला (जिम) एवं बेडमिटन ग्राउंड का शुभारम्भ कर भोपालपटनम वासियों को नई सौग़ात दी है। इस अवसर पर जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर क़ुड़ियाम, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, उपाध्यक्ष मिच्छा मुतैया, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के प्रवक्ता ज्योति कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, सुरेंद्र चापा, अश्वनी अल्लेम, कुशाल खान, के.जी. सत्यम के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!