बीजापुर। ज़िले के अंतिम छोर स्थित ग्राम इलमिड़ी में शासन से नई धान ख़रीदी केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने इलमिड़ी में नवीन धान ख़रीदी केंद्र का शुभारम्भ किया। इलमिडि में नवीन धान ख़रीदी केंद्र का शुभारम्भ होने के साथ ही मंगलवार से धान ख़रीदी प्रारम्भ हो गई है। इलमिड़ी में धान ख़रीदी केंद्र के खुलने से सेमलडोडी, एंगपल्ली, संकनपल्ली, लंकापल्ली एवं जिन्निपा सहित आसपास के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इससे पहले इस क्षेत्र के किसान धान बेचने आवापल्ली जाते थे जिसके लिए उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसे लेकर क्षेत्र के किसान इलमिड़ी में धान ख़रीदी केंद्र खोलने वर्षों से माँग कर रहे थे।
इलमिड़ी में नवीन धान ख़रीदी केंद्र के खोले जाने पर क्षेत्र के किसानों में हर्ष है। साथ ही क्षेत्र के किसानों ने भूपेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी जी का अभार जताया। इलमिड़ी में नवीन धान ख़रीदी केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर क़ुड़ियाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता तेलम, विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, सुखदेव नाग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूकलू पुनेम पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रत्ना सोडी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।