बीजापुर जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति थाने का हुआ शुभारंभ, संबंधित मामलों में अब सीधे होगी शिकायत दर्ज

बीजापुर। शासन द्वारा जिला बीजापुर में स्वीकृत अनुसूचित जाति/जनजाति थाना का शुभारंभ आज पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप द्वारा फिता काटकर किया गया। रोजनामचा में स्वयं के हस्त लेखन से थाने के कार्य की शुरूआत की गई। इस प्रकार आज से थाना अजाक. अपने अस्तित्व में आ गया।

बता दें कि उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ को अजाक थाना का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधीनस्थ उनि-01, सउनि-01, प्रआर-02 आरक्षक-02 एवं सहायक आरक्षक-01 पदस्थ है। अब जिले में किसी भी प्रकार के अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलों में सीधे अजाक थाना बीजापुर में प्राथमिकी/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!