रायपुर। विधानसभा क्षेत्र बीजापुर के अभ्यारण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आज बीजापुर विधायक ग्रामीणों के साथ रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। जहां श्री मंडावी ने ग्रामीणों के अभ्यारण भूमि से होने वाली समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ‘भूपेश बघेल’ को ज्ञापन सौंपा।

अभ्यारण क्षेत्र को सामान्य क्षेत्र घोषित कर ‘वनाधिकार पत्र’ प्रदाय करने की है मांग

ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत कोण्डोजी ग्राम (बड़े फुल्लोड छोटे तुमनार मांझी पारा,नापर पारा, छिन्दबहार पारा) ग्राम पंचायत जांगला (तरनी सिलपट पारा) ग्राम पंचायत टिंडोडी दुसावाडा, जंगल पारा, कारका पारा, बेलचर पारा भुरीपानीपारा, सरपंचपारा ग्राम पचायत माटवाडा, कलचर पारा, ओडा गुंडा पारा, ग्राम के निवासी है। हम सब पूरा परिवार पीढ़ियो से लगभग 70-80 वर्षों से ग्राम मे निवासरत हैं। हर बार वन अधिकार पत्र के लिये हम सब आवेदन करते हैं, लेकिन अभ्यारण क्षेत्र होने के कारण हमारा वन अधिकार पत्र निरस्त हो जाता है। हमारा और कोई जमीन नहीं है, यहीं रहकर खेती किसानी व मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। वन भूमि का पटटा नहीं रहने के कारण शासन की कई योजनाओं के लाभ से हम वंचित हो जाते हैं।

उक्त विषय पर विधायक ‘विक्रम मंडावी’ ने मुख्यमंत्री “भूपेश बघेल” से चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने आग्रह किया। इस दौरान उक्त क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!