बीजापुर। जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री श्रीमती जमुना सकनी की सक्रियता अब खुलेआम जनता कांग्रेस छत्तीशगढ़ (जोगी) के कार्यक्रमों में दिख रही है और सबसे हैरत की बात तो यह है कि उनकी मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ता जेसीसी में प्रवेश कर रहे हैं। श्रीमती सकनी की दो दलों में मौजूदगी को लेकर इन दिनों विभिन्न सियासी पार्टियों में चर्चा का बाजार गर्म है।

बीते शनिवार को आवापल्ली में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के कार्यक्रम में 40 सक्रिय भाजपा और 10 कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और अभी जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी से प्रभावित होकर जनता कांग्रेस जे का दामन थाम लिया है। भारतीय जनता पार्टी नेत्री और वर्तमान में बीजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं को टिप्स देती मीडिया के कैमरे में कैद हुई हैं। जमुना सकनी की भाजपा से दूरियों और अपने पति सकनी चंद्रैया संग जनता कांग्रेस में प्रवेश करने के कयास लम्बे समय से लगाए जा रहे थे. उनकी जनता कांग्रेस जे के कार्यक्रमों में भागीदारी और मौजूदगी से इन अटकलों को और बल मिलता हैं .

बता दें की सकनी चंद्रैया ने 2013 के विधानसभा चुनाओं में कांग्रेस को छोड़ सपत्निक भाजपा में प्रवेश किया था, जिसका फायदा भाजपा को मिला और 2013 विधानसभा में महेश गागड़ा ने करीब 8000 वोटों से जीत हासिल की थी। एक ओर सकनी चन्द्रिया जनता कांग्रेस में हैं तो वही भाजपा के समर्थन से श्रीमती जमुना सकनी अभी तक बीजापुर जिला पंचायत की अध्यक्ष पद पर आसीन हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जांगला कार्यक्रम में जमुना सकनी ने भाजपा के नेताओं और स्वय वनमंत्री महेश गागडा पर ये आरोप लगाया था की उनकी उपेक्षा की जा रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में उन्हें स्वागत तक करने नहीं दिया गया था .

जनता कांग्रेस छत्तीशगढ़ जिला अध्यक्ष सकनी चन्द्रिया ने बताया कि जमुना जी किसी निजी कार्यक्रम के लिए पहुँची हैं पार्टी में आना या नही आने का निर्णय उनका स्वयं का होगा।

भाजपा महामंत्री श्रीनिवास मुदलियार ने बताया भारतीय जनता पार्टी से कार्यकर्ता होने की वजह से श्रीमती जमुना सकनी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। भाजपा अनुशासन वाली पार्टी है . जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सकनी चंद्रैया के साथ उनका घूमना और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना स्पस्ट अनुसाशन हीनता प्रदर्शित होता है उनके खिलाफ पार्टी स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ..

जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी ने बताया कि एक मैं एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आवापल्ली गई थी,अभी जनता कांग्रेस छत्तीशगढ़ में शामिल होने वाली कोई बात नही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “क्या जिला पंचायत अध्यक्ष दो राजनैतिक दलों की सदस्य हैं,भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष क्या कर रहीं थी जोगी कांग्रेस के कार्यक्रम में, जमुना सकनी की मौजूदगी में भाजपाइयों का जेसीसी में प्रवेश, जोगी कांग्रेस के कार्यक्रमों में खुलेआम भागीदारी,जोगी कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज,,”
  1. Thanks , I’ve just been looking for information about this topic for a long time and yours is the best
    I have discovered so far. But, what concerning the bottom
    line? Are you positive about the source?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!