जगदलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का 18वां दिवस आज सम्पन्न हुआ। जिसके तहत् जिला बस्तर जगदलपुर में पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में अतिपुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के उद्देश्य से शहर के दन्तेश्वरी मंदिर के सामने आदेश्वर नर्सिग इंस्टीट्यूट जगदलपुर के छात्र/छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीत के माध्यम आम जनता को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित 500 से 600 के लगभग दर्शक शामिल हुए, तत्पश्चात् उपस्थित दर्शकों को यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाया गया।
बता दें कि दिनांक 31.01.2021 से 03.02.2021 तक कुल 04 दिनों में परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 52 लोगों का लर्निंग लायसेंस बनाया गया एवं 4000 लोगों का लायसेंस बनाने के लिए पंजीयन कराया गया है। इसके अतिरिक्त आज दिनांक को कुल 29 लोगों को निःशुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया। उसके प्रश्चात् आम जनता को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा रथ रवाना किया जो ग्रामीण क्षेत्र के करपावंड बाजार में जाकर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पाम्पलेट बांटा गया एवं वाहनों में स्टीकर चिपकाया गया। साथ ही लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 07.02.2021 दिन रविवार को गाँधी मैदान (हाता ग्राउण्ड) में 1. पुलिस इलेवन विरूद्ध पत्रकार इलेवन, 2. माता रूकमणी आश्रम विरूद्ध रेल्वे हायर सेकंडरी स्कूल के छात्राओं के साथ दो क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।