मुर्गी परिवहन की आड़ में गांजा तस्करी करते 02 तस्कर गिरफ्तार, 55 किलो गांजे सहित पिकअप वाहन जप्त

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। बढ़ती गांजा तस्करी पर हो रही लगातार कार्रवाई से परेशान तस्कर गांजे की तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे आजमा रहे हैं। मंगलवार को नगरनार पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए उत्तर प्रदेश के तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए गांजे से भरी बोरियों को मुर्गी परिवहन करने वाली जाली के नीचे छिपाए रखी हुई तस्करों की पैतरेबाजी नगरनार पुलिस के सामने नाकाम साबित हो गई।

नगरनार थाना प्रभारी ‘शिवशंकर गेंदले’ ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी कि ओड़िशा की तरफ से गांजा लाया जा रहा है। इसके बाद जब जांच की शुरूआत की गई तो मुर्गी परिवहन करने वाली गाड़ी से गांजा निकला। जप्त गांजा का वजन करीब 55 किलो है। जिसकी बाजार में कीमत 02 लाख 75 हजार रूपये के आसपास हैं। पुलिस ने तस्करी के मामले में रिशू कुमार गुप्ता और राजेश आदिवासी जो उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले है उन्हें गिरफ्तार किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पिकअप को भी जब्त किया है। जप्त पिकअप की कीमत 3 लाख आंकी गई है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!