बीजापुर। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी इन दिनों भोपालपटनम क्षेत्र के दौरे पर हैं। अपने निर्धारित तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को वे गोल्लागुड़ा, तिमेड, गुल्लापेटा, रुद्रारम, अर्जनल्ली, चिन्नमटूर, और बामनपुर पंचायतों का दौरा कर आम लोगों से मुलाक़ात की और समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया, वही ग्राम पंचायत बामनपुर में चौपाल लगाकर गाँव वालों की समस्याओं को विस्तार से जाना जहां आधे दर्जन से भी अधिक गाँवों के लोग शामिल थे। इस दौरान बामनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए क्षेत्र में एक चेक डेम और तालाबों की माँग के साथ साथ अस्पताल खोलने की माँग रखे जिसे विधायक विक्रम शाह मंडावी ने एक कार्ययोजना बनाकर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार करने और एक मिनी अस्पताल खोलने का भरोसा दिया जिससे की आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से मिल सके। विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बामनपुर पंचायत, रुद्रारम पंचायत और अर्जनल्ली पंचायत को एक एक पानी टैंकर विधायक निधि से प्रदाय किया।
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मरपल्ली निर्मला, जनपद सदस्य श्रीमती अश्वनी यालम, सुनील गुरला, सांसद प्रतिनिधि कुशाल खान, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, सालीकराम नागवंशी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला, व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता बब्बू राठी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, महामंत्री के॰ जी॰ सत्यम वरिष्ठ कांग्रेसी मिच्चा समैया, पार्षद अशोक गोमांसे, के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।