घूम-घूम कर करता था दुपहिया वाहन पार, 04 वाहनों समेत आरोपी पहुंचा जेल

जगदलपुर। पिछले कुछ समय से पुलिस को अलग-अलग स्थानों से स्कुटी टीव्हीएस एक्सेस, मोटर सायकल एन.एस. पल्सर, हीरो होण्डा स्पलेण्डर व हीरो होण्डा फैशन वाहन चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधी के संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये संदेही दीपक दास उर्फ कोली निवासी ग्राम बजावंड से पूछताछ करने पर अलग-अलग घटनाओं को मैत्रीसंघ गली कुम्हारपारा, नयापुरा, सदर वार्ड मेनरोड, एवं सदर वार्ड ठाकुर रोड के पास से उक्त वाहन कुल 03 मोटरसायकल एवं 01 स्कुटी को शहर के अलग-अलग स्थानों से घुम-घुम कर चोरी करना स्वीकार किया गया। मामले में कुल 04 वाहनों को बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा वाहनों की अनुमानित कीमत 1,25,000/- रू० है। आरोपी को उक्त मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।