वन-विभाग की बड़ी कार्रवाई, जगदलपुर शहर के हृदयस्थल सिरहासार से बाघ की खाल के साथ 05 पुलिसकर्मी 02 स्वास्थ्यकर्मी और एक सिविलियन गिरफ्तार

जगदलपुर। शहर के हृदयस्थल सिरहासार में बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी दो स्वास्थ्य कर्मी और एक सिविलियन को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त बाघ का खाल दंतेवाड़ा जिले से जगदलपुर के रास्ते रायपुर भेजा जा रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार के तड़के 03 बजे जगदलपुर शहर के अंदर आरोपियों को पकड़ा गया। मामले में एक आरोपी अब भी फरार है। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले और दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ 06 पुलिस कर्मी और 02 स्वास्थ्य कर्मी एक सिविलियन की मदद से महिंद्रा जाइलो वाहन से पहले दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर गए और वहां से बाघ की खाल को गाडी में रखकर जगदलपुर की ओर रवाना हुए थे।

इस दौरान उक्त जानकारी वन विभाग को मिलते ही खाल तस्करों को पकड़ने हेतु टीम बनाकर भेजा गया। जिसके बाद तड़के 03 बजे जैसे ही आरोपी सिरहासार के पास पहुँचे, वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने वाहन रोक कर तलाशी ली। इस दौरान गाडी के डिक्की में रखी बाघ की खाल बरामद किया गया। आरोपियों ने बाघ के खाल को वन विभाग के समक्ष खरीदकर लाना बताया है तथा उसे रायपुर ले जाने की बात स्वीकार किया है। मामले में एक पुलिस कर्मी फरार बताया जा रहा है। इन पुलिस कर्मियों में 03 बीजापुर और 02 दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं, जबकि 02 स्वास्थ्य कर्मी बीजापुर जिले में कार्यरत हैं।

देखें वीडियो…

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!