जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने सार्वजनिक जगहों में शराब पी रहे लोगों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की है। पुलिस ने इस दौरान खुले में ठेले खोमचों पर शराब पीने वाले 13 लोगो पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बोधघाट पुलिस के द्वारा होली से पहले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले कुछ दिनों से खुले में सड़कों किनारे लोगों के शराब पीने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
शहर के बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस टीम लगातार अभियान बना के कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत रेल्वे स्टेशन मेटगुडा, गंगानगर वार्ड, बस स्टेण्ड, तेतरखुटी, नयामुंण्डा इलाके से 13 लोगो को शराबखोरी व हुड़दंग करते हुवे पकड़ा है। इनमें अब्बास उर्फ मोन, अफजल , बलदेव, महेन्द्र, निलेश, कृष्णा, खिलेश मौर्य, रवि कश्यप, राजू यादव, रोशन कुमार झा, रामचंन्द्र बघेल, दामूधर, रमेश कुमार साय को पकड़ा गया है। इन 13 लोगो के विरूद्ध धारा 151 तहत प्रतिबंधात्क कार्यवाही की गई है। साथ ही इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई जारी रहेगी।