सड़क चौड़ीकरण में हटाये जा रहे मकानों के प्रभावित लोगों को प्रशासनिक लाभ दिलाने शिवसेना ने दिखाई आस्था

जगदलपुर। शहर के इतवारी बाज़ार में सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी मकान खाली करवाने आज वार्ड पहुंचे थे। स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन की जानकारी वार्ड के शिवसेना सदस्यों द्वारा मिलने पर शिवसेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय वहां अपनी टीम के साथ पहुंचे व उन्होंने प्रशासन के किसी कार्य में हस्तक्षेप किये बिना ही लोगों को समझाने का प्रयास किया और उपस्थित एसडीएम व नगर पालिक निगम के आयुक्त से आग्रह किया कि, मकान उझाड़ने के बदले जो अटल आवास में स्थान दिया जा रहा है उसके बदले किसी तरह की धनराशी की मांग ना की जाए। साथ बड़े परिवार को परिवार की संख्या अनुसार अटल आवास 2 या 3 मकान दिया जाए। चूंकि बस्ती में अधिकतर लोग गरीब परिवार के हैं, जो कि शहर में बर्तन मांजकर, कपड़े धोकर या आसपास अन्य काम करके जीविकोपार्जन करते हैं। अतः प्रतिदिन अटल आवास से उनके आवागमन हेतू ई-रिक्शा या अन्य साधन से निशुल्क व्यवस्था की जाए।


शिवसेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने कहा कि आवश्यकता के समय वार्ड के जीते हुए पार्षद और हारे हुए प्रत्याशी अपने वार्ड की जनता की सुध लेने नहीं आये। इधर शहर की महापौर सभापति, विधायक सब गायब रहे। विपक्षी पार्टी से भी एक भी सदस्य वहां उपस्थित हुआ, ऐसे में प्रशासनिक टीम व प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच मदद हेतु शिव सैनिकों का ही साथ मिला।


 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!