जगदलपुर। वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के लिए बहुत जरुरी खबर है। यातायात नियमों का पालन नहीं करना आपको भारी पड़ सकता है। वाहन चलाते समय नियमों का पालन नहीं करने वालों पर यातायात पुलिस सख्त एक्शन ले रही है। दरअसल यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को एक महीने तक नियमों का पालन करने की समझाईश दी थी। फिर भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे है। ऐसे में यातायात पुलिस ने आम और खास सभी लोगों पर सख़्ती शुरू कर दी है।
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि ओवर स्पीडिंग करने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बिना सीट बैल्ट, लाइसेंस, हैलमेट के गाड़ी चलाने वाले, सिग्नल जम्प करने वाले व नो पा्किंग में वाहन खड़ी करने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गई है। 32 लोगों का चालान काटकर 13,200 रूपये की वसूली की गई है। जिसमें से शासकीय एवं निजी वाहनों पर ओव्हर स्पीड पर कुल 12 प्रकरण लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया। अभियान के तहत कार्यवाही जारी है एवं चालानी कार्यवाही के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईश भी दी जा रही है। इसके अलावा पुलिस विभाग व नगर निगम के तत्वधान में शहर में स्थित लावारिश कबाड़ एवं अधिक दिनों मुख्य मार्गों पर खड़ी गाडियां, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं बनी रहती है। उनको पुलिस विभाग प्रशासन एवं निगम की संयुक्त टीम द्वारा दण्डात्मक कार्रवाई की गयी।