नाइट कर्फ़्यू के साथ ही जगदलपुर शहर में चालानी कार्रवाई हुई तेज, घर से बिना मास्क लगाए निकल रहे हैं, तो हो जाएं सावधान

जगदलपुर। कोरोना के द्वितीय चरण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए बस्तर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आज रात 8:00 बजे से ही लागू हुआ। जिसके बाद शहर में बस्तर पुलिस पूरी तत्परता से शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराती नजर आई, जिससे शहर में थोड़ी देर के लिये अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने में आया। शहर में 8:00 बजे के बाद लोगों का आना-जाना लगभग बंद हो गया लेकिन इस दौरान चालानी कार्रवाई तेज हो गई। बिना मास्क घूम रहे लोगों पर पुलिस प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही थी। 8:00 से 9:00 बजे तक मात्र 01 घंटे में ही 50 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई एसबीआई चौक जगदलपुर में की गई। साथ ही अनुपमा चौक, चाँदनी चौक, संजय मार्केट चौक, गोलबाजार चौक सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनाती के साथ कार्रवाई सहित जरूरी समझाईश देती नजर आ रही थी।
देखें वीडियो…

 
बता दें कि बस्तर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी आज से नाइट कर्फ़्यू लागू किया गया है। जिसकी समय सीमा रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक की है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। साथ ही सरकार ने बिना मास्क पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई के लिए ₹500 तक का अर्थदंड का अनिवार्य किया है। उक्त सभी प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश प्रशासन को प्राप्त हुआ है। जिसके बाद से प्रशासन का रूख़ सख़्त नजर आ रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!