कोरोना को मात देने, बिना किसी संकोच के लगवाएं टीका – बाजपेयी

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में सभी नागरिकगण नि:संकोच टीका लगवा कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए स्वयं को,परिवार को एवं समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में योगदान दें। यह कहना है भाजपा जगदलपुर के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी का। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजेन्द्र बाजपेयी ने अपने 17 मित्रों के साथ पूर्णत: स्वदेशी “को वैक्सीन” का टीका लगवाया। टीका लगवाने के पश्चात उन्होंने कहा की जिस तरह फेस मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है वैसे ही टीकाकरण भी जरूरी बेहद जरूरी है। टीकाकरण हमें कोरोना संक्रमण से बचने मानसिक एवं शारीरिक शक्ति देता है।

इस दौरान शंकर नवतानी, श्रीपाल जैन, नरेन्द्र पाणीग्राही, शशि भूषण रथ, विक्रम यादव, श्रीमती शशिकला यादव, जीजी अईप, संजय पटनायक, चक्रपाणी रथ, नरेन्द्र, दीपिका सिंह, सत्यनारायण, गोविन्द राज, जी तेजेश्वर, लोकनाथ ठाकुर, जानकी ठाकुर,एलियम्मा एवं लिसी कुरियन ने “को वैक्सीन” का टीका लगाया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!