छत्तीसगढ़जगदलपुरराष्ट्रीय

केंद्रीय गृहमंत्री ‘अमित शाह’ का आज बस्तर दौरा, बासागुड़ा पहुंचकर करेंगे जवानों से मुलाकात, जगदलपुर में करेंगे मुख्यमंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान आज सुबह 10.30 बजे शाह जगदलपुर पहुंचकर तर्रेम हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद जगदलपुर में मुख्यमंत्री के साथ आला अधिकारियों की बैठक भी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजापुर के बासागुड़ा पहुंचेंगे। जहां जवानों से विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके बाद वहां से जगदलपुर लौटकर दोपहर बाद अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे। जहां घायल जवानों से मुलाकात करने के बाद अमित लाह दिल्ली लौटेंगे।

बता दें कि बीजापुर नक्सल हमले के बाद से ही छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज़ हो गई है। कल जिस तरह से असम का दौरा रद्द कर अमित शाह दिल्ली लौटे और फिर नक्सल हमले पर उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसने साफ संकेत दे दिया था कि कुछ केंद्रीय स्तर पर और बड़ा होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी देर रात असम से रायपुर लौटे। कल रात ही उन्होंने आला अधिकारियों से हालात की जानकारी ली और फिर घायलों से मुलाकात की थी। आज जगदलपुर में श्रद्धांजलि के बाद नक्सल मामलों पर मुख्यमंत्री की बड़ी बैठक का कार्यक्रम था, लेकिन अब गृहमंत्री के आने के कार्यक्रम के बाद बैठक का स्वरूप बदल गया है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बस्तर पुलिस सहित सभी आला अधिकारी शामिल होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!