वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले चिकित्सक पर हो कड़ी कार्रवाई – तेजपाल शर्मा

जगदलपुर। भाजपा आई टी सेल बस्तर के जिला संयोजक तेजपाल शर्मा(रिंकू)ने शिकायत पत्र के विषय मे बताया कि जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर में रेडियोलाॅजिस्ट के पद पर पदस्थ डाॅ. मनीष मेश्राम के द्वारा निरंतर अपने अधिकारिक फेसबुक हैंडल से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक एवं आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ पूरे देशभर में वैक्सीनेशन की गति को किस प्रकार को बढ़ाया जाए इसे लेकर हमारे अग्रिम पंक्ति के अधिकारी-कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात एक किए हुये है ताकि किसी भी प्रकार कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके, किन्तु इस प्रकार किसी शासकीय डाॅक्टर के द्वारा स्वयं वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की फोटो पोस्ट करके गलत टिप्पणी करना निश्चित तौर पर अशोभनीय होने के साथ ही शासकीय सेवा नियमों के विरूद्ध भी है। जो उनकी ऐसी हरकत अनुशासनहीनता को भी उजागर कर रही है।

अशोभनीय टिप्पणी के विरूद्ध जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक बस्तर से आईटी सेल प्रभारी ने आग्रह किया कि, डाॅ. मनीष मेश्राम, रेडियोलाॅजिस्ट जिला महारानी अस्पताल जगदलपुर के द्वारा देश के प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृहमंत्री को लेकर किये गए आपत्तिजनक पोस्ट को कृपया संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करें। ताकि भविष्य में पुनः इस प्रकार का कृत्य दोहराया न जा सके।


तेजपाल शर्मा ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते डॉ. मनीष मेश्राम को लोगों को जागरूक करना चाहिए परन्तु उनके द्वारा इस प्रकार कि भ्रामक जानकारी अपने सोशल मिडिया में शेयर कर लोगों में भ्रम फ़ैलाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे देश के वैज्ञानिक और चिकित्सकों ने अपनी जान कि परवाह न करते हुए दिन-रात परिश्रम करके लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीन तैयार की है। जिसका हमें सम्मान करना चाहिए परन्तु एक चिकित्सक द्वारा इस प्रकार का दुष्प्रचार करना अत्यंत ही निंदनीय है। समाज में जागरूकता कि बजाय भ्रम फ़ैलाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।


 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!