सहायक प्रोग्रामर पद हेतु जॉब दर पर 23 अप्रैल को वाक-इन-इन्टरव्यू, बस्तर संभाग के निवासी अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकता

बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ बीजापुर के द्वारा जाॅब दर पर सहायक प्रोग्रामर पद के लिए 23 अप्रैल 2021 को जिला विपणन संघ कार्यालय कलेक्टोरेट बीजापुर में वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित की गयी है। उक्त पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता बीई कम्प्यूटर साईन्स अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी से बीटेक या एमसीए, एमसीएम, एमएससी अथवा कम्प्यूटर साईंस, सूचना प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी के साथ स्नात्तकोतर डिग्री या बीसीए, बीएससी अथवा कम्प्यूटर साईंस, सूचना प्रौद्योगिकी में 65 प्रतिशत प्राप्तांक सहित स्नात्तक डिग्रीधारी होना चाहिए।

उक्त पद हेतु इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना बाॅयोडाटा शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र कार्यालय जिला विपणन अधिकारी, कलेक्टोरेट बीजापुर में 23 अप्रैल 2021 को मध्यान्ह 12 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। बस्तर संभाग के निवासी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी। समान पद पर विपणन संघ मेें एक वर्ष का कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी। निर्धारित तिथि को नियत समय तक प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी कर पात्र उम्मीदवारों को 23 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे के मध्य वाॅक-इन-इन्टरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। चयन प्रक्रिया के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!