अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे उद्यानों की तलाश में निकले नायक, निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कहा: दस दिनों में जानकारी नहीं मिली तो करेंगे धरना प्रदर्शन

जगदलपुर। शहर में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे उद्यानों की देर ही सही किसी ने सुध तो ली। दामोदर पेट्रोल पंप के समीप महावीर भवन के सामने स्थित पार्क, विवेकानंद स्कूल का पार्क और यहां स्थापित की गई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा कहां है? यह सवाल जवाहर नगर वार्ड के भाजपा पार्षद ‘धनसिंह नायक’ ने नगर आयुक्त से की है। पार्षद धनसिंह नायक ने नगर आयुक्त प्रेमकुमार पटेल को लिखे पत्र में उक्त दोनों पार्क और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के बारे में 10 दिन के भीतर जानकारी देने की बात कही है।

विवेकानंद पार्क, जगदलपुुर

उन्होंने कहा कि यदि तय समय पर यह जानकारी उन्हें नहीं दी गई तो वे स्वयं आम लोगों के साथ दोनों पार्क और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा ढूंढ़ने निकल पड़ेंगे। यदि वे स्वयं इसमें असफल होते हैं तो आमजन सहित वे एक दिवसीय धरना भी देंगे। नगर निगम आयुक्त को लिखे पत्र में पार्षद ने कहा है कि दोनों उद्यानों की तलाश करने के साथ ही वर्तमान स्थिति की जानकारी व विषय पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर जांच भी करवाएं।


बता दें कि ख़ूबसूरती के शहर जगदलपुर में छोटे-बड़े दर्ज़नों उद्यान मौजूद हैं, किंतु देख-रेख एवं शासकीय उदासीनता की भेंट चढ़े कई पार्कों का आज कोई अस्तित्व ही नहीं रहा। वर्तमान पीढ़ी को ऐसे कई स्थानों की जानकारी तक नहीं है कि उक्त स्थानों पर कभी एक सुंदर पार्क भी हुआ करता था। आज स्थिति ये है कि शहर के कई पार्कों में सालों साल ताले जड़े मिलते हैं, इस इंतज़ार में की अब शासन-प्रशासन का कोई जिम्मेदार आयेगा जिससे कि ऐसे पार्कों में फिर एक बार वही रौनक लौट आए।


 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!