लॉकडाउन में समय सीमा का उल्लंघन करने वाले दूध व्यवसायियों पर कार्रवाई, कार्रवाई से नाराज दूध वालों ने दूध फेंक कर किया था विरोध, पुलिस ने दी समझाईश

जगदलपुर। देश-दुनिया की तरह ही कोरोना की दूसरी लहर ने बस्तर पर भी कहर बरपाया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन घोषित किया है। सभी लोगों को समय सीमा के तहत काम करने की हिदायत भी दी गई है। इसी बीच कुछ लोग दूध का डब्बा लेकर इधर-उधर घूमकर बचने की कोशिश कर रहे हैं। जिसको लेकर आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन ने दूध बांटने को समय दिया है लेकिन कई लोग दूध का डब्बा लेकर समय के बाद भी घूमते नजर आ रहे हैं। जिससे आज पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी है। जगदलपुर शहर में लगातार कोरोना के मरीज मिलते जा रहे हैं। जिस कारण लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे हैं।

कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि चेकिंग के दौरान कई लोग इधर-उधर घूमते नजर आए, कुछ लोगों का समय निकल गया था। उनकी गाड़ी रोककर समझाइश दी गई। मगर कुछ लोगों ने आक्रोश में आकर दूध को सड़क पर फेंक दिया और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश की। वहीं धीरज दूध वाले का कहना है कि समय सीमा के बाद भी कुछ दूधवाले इधर-उधर घूम रहे थे, जिसके कारण यह कार्यवाही हुई है। मुझे भी रोका गया पूछताछ के बाद मुझे भी छोड़ दिया हालांकि समय हमारा निकल चुका था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आगे से समय सीमा का पालन हम करेंगे। बहरहाल पुलिस ने सभी दूध वालों को समझाईश देकर छोड़ा है। इस दौरान सभी दूध वालों ने इसका पालन करने की कसम भी खाई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!