रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी आम लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर व समर्पित रहने वाले एक ऐसे विधायक जिन्हें हर कोई सलाम करता है। जो अपने विधायकी से नहीं बल्कि अपने कर्मों से जाने जाते हैं। हां हम बात कर रहे हैं, अक्सर लोगों के दुख में खड़े रहने वाले जननेता बृजमोहन अग्रवाल की।
जिन्होंने आज अपने निजी कॉलेज को फ्री कोविड हॉस्पिटल बनाकर एक बार फिर मिसाल पेश की है। जिससे की छत्तीसगढ़ राज्य में पनप रही कोरोना की विकराल समस्या से थोड़ी निज़ात मिल सके। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ के विपक्षी नेता कर रहे हैं समाज सेवा, सत्ता में काबिज लोगों को इनसे सीख लेने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल हमेशा अपने कामों से जाने जाते हैं। उनके पास मदद के लिये गया हर व्यक्ति कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता। संकट की इस घड़ी में भी श्री अग्रवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हुए मानवसेवा के लिये अपने निजी कॉलेज को कोविड केयर सेंटर बना दिया। जिसमें आम लोगो का फ्री में इलाज करवाने के अलावा जनसेवा का काम आज भी बेधड़क जारी है। विपक्ष में रहने वाले नेता की दरियादिली से पूरा प्रदेश वाकिफ है।
बता दें कि श्री अग्रवाल जनता की ऐसी सेवा कई वर्षो से कर रहे हैं। उनके बनाये ट्रस्ट हॉस्पिटल में वर्षो से गरीबों का इलाज और खाने की व्यवस्था होती रही है। बावजूद इसके आज एक और ऐतिहासिक फैसले से बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ वासियों का हृदय छू लिया है। बृजमोहन जी छत्तीसगढ़ की राजनीति का वो कद है, जिसको हर कोई हासिल नहीं कर सकता। आज विपरीत घड़ियों में देश को ऐसे ही जननायक की आवश्यकता है। केवल सत्ता की मदमस्ती में रहने वाले नेताओं को बृजमोहन अग्रवाल से सीख लेने की ज़रूरत है।