प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग

जगदलपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर ने आज प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर समस्त मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की माँग की है। श्री जैन ने अपने पत्र मे लिखा है कि प्रदेश सहित संभाग के मीडियाकर्मी इस वैश्विक महामारी के दोनो चरणो मे अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। जिससे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये शासन-प्रशासन द्वारा जारी किये गये संदेशो को जनता तक पहुंचाने क़ा कार्य कर रहे हैं। श्री जैन ने क़हा की कई पत्रकार इस दौरान अपनी जान भी गंवा चुके है और कईयों के परिवार भी इससे संक्रमित हुए हैं। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से सादर अनुरोध है की उन्हें भी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का दर्जा प्रदान करें।

बता दें कि बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन और सचिव धर्मेन्द्र महापात्र ने पत्रकारों को कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देने की मांग विधायक के समक्ष रखी थी। जिस पर विधायक रेखचन्द जैन ने संज्ञान में लेते हुए आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का दर्जा प्रदान करने की मांग की।

देखें पत्र..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!