नक्सलियाें की एक और कायराना करतूत, सुकमा आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आई ग्रामीण महिला हुई घायल

सुकमा। जिले के बुरकापाल क्षेत्र से नक्सलियों की एक कायराना करतूत सामने आई है। जहां सुकमा के बुरकापाल से चलमेटला के चिंतागुफा के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की शिकार एक ग्रामीण महिला हुई है। ब्लास्ट की घटना तकरीबन 2 बजे की है। जिसके बाद उपचार के लिए एम्बुलेंस रवाना की चुकी है।
ज्ञात हो कि बुरकापाल इलाक़े में जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने बुरकापाल के समीप आईईडी बम प्लांट किया था, जिसके संपर्क में आकर एक ग्रामीण महिला बुरी तरह से घायल हो गई। ब्लास्ट से ग्रामीण महिला का एक पैर बुरी तरह झुलस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों को मौक़े पर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुकमा अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि कर दी है।