टंगिये से व्यक्ति के गले पर हत्या की नियत से किया था वार, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। हत्या करने के नियत से टंगिया से वार करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कोतवाली में सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झारउमरगांव टियुसगुड़ा पारा में किसी व्यक्ति ने मुन्ना कश्यप को हत्या करने की नियत से उसके गले में टंगिया से वार किया है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के स्टाफ उपनिरीक्षक अमित सिदार, होरीलाल नाविक, पीयुष बघेल व आरक्षक बबलू ठाकुर, वेदप्रकाश देशमुख व इंद्रजीत पोर्ते सहित एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम के द्वारा आहत मुन्ना कश्यप जो घर पर ही गंभीर हालत में पड़ा था, जिसे उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया तथा घटना के बारे में मुखबीर से पता चला कि लछिन्दर कश्यप उर्फ मुन्ना गांव के ही डमरू भारती की पत्नि के साथ बातचीत करता है। जिस कारण डमरू भारती ने मुन्ना उर्फ लछिन्दर के गले में टंगिया से वार कर भाग गया है। जिस पर उक्त टीम के द्वारा आरोपी के घर में दबिश दी व आरोपी डमरू भारती को पकड़ लिया गया।

इस दौरान पूछताछ करने पर डमरू भारती ने बताया कि मेरी पत्नि से फोन में बात करता था। जिसके कारण मैं गुस्से में आकर दिनांक 17.05.2021 के रात्रि 11.30 बजे से 12.00 बजे के दरम्यानी रात में जब लछिन्दर कश्यप छत के उपर सो रहा था। उसी समय मैं अपने साथ लेकर गये टंगिया से हत्या करने की नियत से मुन्ना के गले में मारकर वहां से भाग गया था और घटना में प्रयुक्त टंगिया को घर में ही छुपा कर रखा हूं। जिसके बाद आरोपी के निशांदेही पर टंगिया को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 307 भादवि का कारित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-137/2021 धारा 307 भादवि. कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!