पैरोल पर रिहा होकर 11 महीने से था फरार, हत्या के दण्डित बंदी को कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया उसकी असल जगह

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। पैरोल पर रिहा लगभग 11 महिने से फरार हत्या के दंडित बंदी को आज कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल हत्या के मामले में दण्डित बंदी विकास दास को केन्द्रीय जेल जगदलपुर से अस्थाई मुक्ति पैरोल पर दिनांक 27.05.2020 को रिहा किया गया था। जिसे पैरोल अवधि समाप्त होने पर जेल प्रवेश नहीं होकर लगभग एक वर्ष फरार रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाने में टीम गठित कर लगातार तलाश की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, मप्रआर. पिलेश्वरी साहू, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक व गायत्री प्रसाद तारम के टीम द्वारा आरोपी विकास दास, पिता बालकदास उम्र 48 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर को तलाश कर पकड़ा गया।

इस दौरान पुछताछ करने पर धारा 148,302 भादवि. के अपराध में आजीवन कारावास की सजा का भुगत रहे थे। जिसे अस्थाई पैरोल पर रिहा किया गया था। जो छुट्टी अधिनियम की अवहेलना कर, लगभग 11 महिनों से फरार होना व जेल दाखिल नहीं होना स्वीकार किया। आरोपी विकास दास का कृत्य अपराध धारा 229-ए भादवि., छ.ग. बंदी संशोधन अधिनियम की धारा 31-घ घटित करना पाये जाने से थाना से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!