‘विद्युत-विभाग’ के जागरुकता-वाहन को मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जगदलपुर। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने विद्युंत विभाग के जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्राम भवन में उन्होंने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन के माध्यम से विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजनमानस को प्रदान की जाएगी। जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में और आसानी होगी।
इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप, सांसद दिनेश कश्यप, विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, एसपी डी. श्रवण, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता हर्ष गौतम, कार्यपालन अभियंता पीएन सिंह सहित जनप्रतिनधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।