बीती रात जल-संसाधन विभाग में पदस्थ सब-इंजीनियर के घर हुई चोरी, बोधघाट थानाक्षेत्र का मामला

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। बीती रात बृजराज नगर जगदलपुर स्थित जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर के आवास मकान नं. 62 में चोरो ने दावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार मकान मालिक व उनकी पत्नी एकाएक ही उपचार हेतु देर रात रायपुर के लिए रवाना हुए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने किसी को भी नहीं दी थी।

बीती रात मकान को सुनसान देख कोई सामने मैन गेट से खुद कर अंदर आया व सामने गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया। जिसके बाद अज्ञात चोर ने बेड़रूम में रखे गोदरेज आलमारी को तोड़कर सोने के एक कान की बाली, जिसकी कीमत 25000 रूपये लगभग बतायी जा रही है व एक पायल लगभग 3000 ₹ तथा 1000रू. कैस पर हाथ साफ कर लिया। साथ ही ऊपर सीडी से चढ़कर एक अन्य बेडरूम से रखे एक अन्य आलमारी को तोड़कर कुछ सामान ले जाने की जानकारी मिली है।

बता दें कि मकान मालिक एस. के. साहू बतौर सब इंजीनियर जल संसाधन विभाग में पदस्थ हैं। जिनके रायपुर जाने की सिर्फ काम करने वाली बाई को ही थी। मकान मालिक ने रायपुर जाने की जानकारी सिर्फ कामवाली को देते हुए चाबी को पड़ोस में देने की बात कहीं थी। सुबह जब काम वाली बाई मकान पहुंची तो ताला टूटा देख इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। जिससे घटना की जानकारी मकान मालिक व बोधघाट पुलिस को मिली।

बोधघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!