जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने शहर में चल रहे सट्टे पर कार्यवाही की है। दरअसल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई व्यक्ति दलपत सागर क्षेत्र में लोंगो से पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर, अवैध रूप से सट्टा खेला रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षक में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया।
कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि टीम के द्वारा दलपत सागर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त स्थान में लोगों से पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेलाना एवं अवैध तरीके से धन प्राप्त करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहन दास पिता इंदर दास उम्र 32 साल निवासी नयामुण्डा तिंरगा चौक, जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 13,000 रूपये एवं 20,000 का सट्टा-पट्टी पर्ची बरामद किया गया है। जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक, चोवादास गेंदले, आर. रवि ठाकुर, प्रकाश नायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।