जगदलपुर। शहर के बोधघाट थाने की पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी मामले में एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बैलाबाजार इलाके के रहने वाले ईश्वर कश्यप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी धरमपुरा क्षेत्र से लोहे के राड, छड आदि सामान चोरी करने के जेल की सजा काट चुका है। आरोपी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की चार दोपहिया वाहनों को बरामद किया है। बरामद गाड़ियों में दो पैशन प्रो, एक होंडा ऐक्टिवा, एक सीडी डिलक्स बाईक शामिल है।
नगर पुलिस अधीक्षक ‘हेमसागर सिदार’ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बोधघाट थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से मोटर सायकल की चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद इन घटनाओं पर अंकुश लगाने बोधघाट टीआई ‘धनंजय सिन्हा’ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें उनि. प्रमोद ठाकुर, प्र.आर.उमेश चंदेल, आरक्षक चंदन गोयल, भीमसेन मंडावी शामिल थे। सीसी टीवी फुटेज और कुछ संदिग्धों से पूछताछ के बाद बैलाबाजार पारा में रहने वाले एक युवक ईश्वर कश्यप से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली आरोपी युवक की निशानदेही पर चार बाईक बरामद की गई है। बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रूपये आंकी गई है। बहरहाल आरोपी पर 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।