जगदलपुर। शहर में चाकु लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले आदतन अपराधी को पकड़ कर गिरफ्तार कर कार्यवाही करने में थाना बोधघाट पुलिस को सफलता हासिल हुई है। सूचना प्राप्त हुआ था कि कोई व्यक्ति नया बस स्टैण्ड गुरूद्वारा के पास चाकु लेकर लोगो को डरा धमकाकर भय का माहौल बना रहा है। सूचना पर थाना बोधघाट से कार्यवाही हेतु बल रवाना किया गया था। जिसके बाद नया बस स्टैण्ड़ गुरूद्वारा के पास एक व्यक्ति हाथ में चाकु को लहराकर लोगो को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम राहुल मण्डावी निवासी बहादुरगुड़ा का होना बताया जिसके कब्जे से एक बटनदार चाकु मिला। जिसे रखने के संबंध में कोई उचित आधार नहीं पाया गया एवं आरोपी राहुल मण्डावी के कब्जे से उक्त बटनदार चाकु जप्त किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक ‘हेमसागर सिदार’ ने बताया कि आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि में आने से धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। आरोपी द्वारा पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। राहुल मण्डावी के द्वारा वर्ष 2019 में भी नया बस स्टैण्ड़ क्षेत्र से ट्रक के कलपूर्जे चोरी की घटना (बोधघाट) और कुम्हारपारा क्षेत्र में देशी प्लेन मदिरा की तस्करी करते पाये जाने पर आबकारी अधिनियम (थाना-कोतवाली) एवं 2020 में कोतवाली अंतर्गत आर्म्स एक्ट के तहत् आरोपी पर पूर्व में भी कार्यवाही की गयी थी।
देखें अन्य खबर..
https://cgtimes.in/11161/