‘वन विकास निगम’ ने दी महारानी-अस्पताल को दो डायलिसिस मशीनों की सौगात, 19 सितम्बर को शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ

जगदलपुर। जिला अस्पताल के रूप में संचालित महारानी अस्पताल को दो दिन बाद 19 सितम्बर को दो डायलिसिस मशीन की सौगात मिलेगी। इसी तारतम्य मे सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी महारानी अस्पताल पहुँचे। वहाँ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही वहाँ के पूरे कार्यक्रम की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डॉ. संजय प्रसाद , डी एम मंडल, रेडक्रॉस के अलेक्सजेंडर व अस्पताल स्टाफ मौजूद थे।
ज्ञात हो कि 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ वन विकास निगम की ओर से जिला अस्पताल (महारानी-अस्पताल) को दो डायलिसिस एडवांस मशीन प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इसकी तैयारियाँ भी की जा रही हैं। इस डायलिसिस मशीन को फ़िलहाल रेडक्रॉस के माध्यम से चलाये जाने की खबर है। डायलिसिस मशीन का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के करकमलों से होगा।