कांग्रेस की सरकार ने जनता से किए हुए घोषणा से अपना पल्ला झाड़ा – भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ

जगदलपुर। सहकारिता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में क्षेत्र के कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरा होने पर सरकार के खिलाफ निकाले गए अभियान ‘‘ढाई साल का हिसाब दो भूपेश सरकार’’ के तहत् आज घाटपदमुर पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की एवं राज्य की जनता से कांग्रेस सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी को याद दिलाया एवं सरकार की असफलता के खिलाफ घर-घर पाम्पलेट का वितरण भी किया।

इस जन-जागरण कार्यक्रम के दौरान रंजीत पांडे ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की सरकार को जनता से वादा कर भूलने वाली सरकार बताया। और कहा कि, यह सरकार अपने खोखले वादों के चलते जनता में विश्वास खो चुकी है। प्रदेश की जनता आज डाॅ. रमन सिंह जी के शासन के समय का विकास को याद कर रही है। जबकि यह कांग्रेस सरकार सिर्फ कागज पर है धरातल पर नहीं। इसलिए इस सरकार से विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। राज्य में कांग्रेस की सरकार बने हुए ढाई वर्ष हो गया, लेकिन इनके सभी वादे चाहे वह शराबबंदी लागू करना, युवाओं को बेराजगारी भत्ता देना, स्व सहायता समूह की महिलाओं का कर्जा माफ करना, बिजली बिल हाफ, सम्पत्ति कर हाफ किसान,युवा,मजदूर,महिलाएं सभी को ठगा है जैसे अनेक वादे अब हाशिए पर जा चुके हैं। इन सभी वादों पर कांग्रेस की सरकार ने पूरी तरह से फेल हुई है। यह छत्तीसगढ़ की जनता इसे अच्छी तरह से समझ व देख रही है। जिसका खामियाजा कांग्रेस को 2023 के विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला सयोजक श्री रंजीत पांडेय,मुरलीधर सेठिया,मनोहर दत्त तिवारी,किशन सेठिया,नरसिंह राव,योगेश ठाकुर,उमेश गुप्ता,धनराज नायडू अनन्त राम बघेल,हेमन्त सेठिया,चन्द्रशेखर ठाकुर,राजेश सेठिया,बाबूलाल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!