लम्बे समय से फरार अलग-अलग थाना क्षेत्र से 03 स्थायी वारण्टी हुए गिरफ्तार

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। थाना बीजापुर से थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत गढ़पाले व जिला पुलिस बल द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम भोगामगुड़ा में लम्बे समय 02 फरार स्थायी वारण्टी
01. भोगाम आयतू पिता मासा उम्र 30 वर्ष साकिन भोगामगुड़ा
02. भोगाम मुन्ना पिता सन्नू उम्र 39 वर्ष साकिन भोगामगुड़ा को पकड़ा गया।

पकड़े गये आरोपी भोगाम आयतू के विरूद्ध माननीय न्यायालय व थाना बीजापुर के प्रकरण क्रमांक 32/07 अपराध क्रमांक 91/06 धारा 307,147,148,149 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट में स्थायी वारण्टी एवं भोगाम मुन्ना के विरूद्ध माननीय न्यायालय बीजापुर व थाना बीजापुर के प्रकरण क्रमांक 100/08 अपराध क्रमांक 129/07 धारा 302,147,148,149 भादवि. के स्थायी वारण्टी लम्बित होने से विधिवत्‌ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

दिनांक 18.09.2018 को थाना मद्‌देड़ से उप निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह व जिला बल द्वारा फरार आरोपी व एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम तमलापल्ली, तिमिरगुड़ा, की ओर रवाना हुये थे। मुखबीर के सूचना के आधार पर ग्राम तमलापल्ली, तिमिरगुड़ा के जंगल में एक स्थायी वारण्टी कुड़ियम नागेश पिता कुड़ियम टोक्का उम्र 40 वर्ष जाति गोंड साकिन तिमिरगुड़ा थाना मद्‌देड़ को पकड़ा गया। पकडे़ गये आरोपी के विरूद्ध थाना मद्‌देड़ के अपराध क्रमांक 27/09 धारा 307,147,148,149 भादवि. में स्थायी वारण्ट लम्बित होने से विधिवत्‌ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!