जगदलपुर। जिले के नव पदस्थ पुलिस कप्तान ‘जितेंद्र सिंह मीणा’ ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों से औपचारिक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम अपना परिचय दिया व मीडियाकर्मियों से भी परिचय देने हेतु आग्रह किया। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमारी प्राथमिकता जिले में अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाना और आम लोगों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है। इन दिनों साइबर फ़्रॉड के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं। जिसमें सोशल मीडिया के फेक आईडी व फर्जी कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी मामलों का प्रमुख कारण जागरूकता का अभाव बताया, साथ ही कहा कि बस्तर पुलिस द्वारा जनता को जागरूक कर ऐसी धोखाधड़ियों से बचाने का पुरज़ोर प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान प्रेस के अन्य सवालों के जवाब में पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपराधियों को गिरफ्तार कर महिलाओं से संबंधित समस्त मामलो का त्वरित निराकरण किया जाएगा व नक्सलवाद जैसी समस्याओं से निपटने निरंतर ही ऑपरेशनों का संचालन संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों के द्वारा किया जायेगा। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने अभियान चलाया जायेगा, वहीं सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने जन-जागरूकता के माध्यम से भरसक प्रयास भी किया जाएगा। औपचारिक चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक ‘मीणा’ ने बस्तर में शांति व्यवस्था बनाने मीडिया बंधुओं से भी पुलिस के सहयोग की अपेक्षा जाहिर की।
ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‘जितेन्द्र सिंह मीणा’ बस्तर से पूर्व बालोद एसपी के रूप में पदस्थ रहे। मूलत राजस्थान के रहने वाले ‘जितेंद्र सिंह मीणा’ ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। श्री मीणा 2007 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बस्तर एसपी का पदभार ग्रहण करने से पहले वे बालोद पुलिस अधीक्षक थे। इससे पूर्व वे पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, कांकेर, कोरबा व पुलिस मुख्यालय में एआईजी टेक्निकल सर्विसेस ट्रैफिक शाखा जैसे कई दायित्वों का सफलतम् निर्वाहन कर चुके हैं। उम्मीद है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा के अनुभवों का निश्चित ही बस्तर को पूरा लाभ मिलेगा। जिससे नक्सलवाद जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी बस्तर में शांति व्यवस्था बरकरार रहे।
पढ़े संबंधित खबर..
https://cgtimes.in/11650/